करणीकृपा पावर प्लांट प्रायवेट लिमिटेड में फिर बड़ा हादसा, इंजीनियर और दो श्रमिक हुए घायल

महासमुंद। कौंवाझर-खैरझिटी स्थित करणीकृपा पावर प्लांट प्रायवेट लिमिटेड में कल दोपहर 12 बजे के आसपास जाम मशीन की रिपेयरिंग के दौरान 1 इंजीनियर तथा 2 श्रमिक पर खौलता हुआ पानी आ गिरा। इससे सभी तीनों गंभीर रूप से झुलस गये। गंभीर रूप से घायल तीनों का इलाज समाचार लिखते तक रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है। परिजनों ने बताया है कि तीनों की हालत बेहद नाजुक है। डॉक्टरों ने कहा है कि उनके त्वचा और मांस गल गये हैं। इस कम्पनी में पहले ही तीन और लोगों की खौलते पानी से तथा एक की मशीन में मिक्चर में दबकर मौत हो चुकी है।
तुमगांव थाना प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि कल सुबह से करणी कृपा पावर प्लांट में काम शुरू हो गया था। दोपहर पौने 12 बजे के आसपास मशीन जाम हो गई। फलस्वरूप देवेंद्र, करण, रितेश तीनों मशीन के ढक्कन को खोलने का प्रयास कर रहे थे। जब सामान्य रूप से बायलर का ढक्कन नहीं खुला तो औजार से तीनों ढक्कन को खोलने के लिये ढक्कन को पीछे की ओर से औजार से ठोंक रहे थे कि ढक्कन एकाएक खुला और हाई टेम्प्रेचर का भाप एकाएक खौलते पानी समेत बाहर आया।