Trending Nowदेश दुनिया

अनिल देशमुख को फिर ED का समन, इस बार बेटे को भी पूछताछ के लिए बुलाया

महाराष्ट्र : पूर्व गृहमंत्री व एनसीपी नेता अनिल देशमुख को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है. इस बार उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख को भी जांच और पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी ने अनिल देशमुख को सोमवार, 5 जुलाई को ईडी के कार्यालय में हाजिर होने को कहा है. साथ ही अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को भी समन भेज कर जांच और पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले अनिल देशमुख दो बार ईडी द्वारा समन दिए जाने पर हाजिर नहीं हुए थे. पिछले शनिवार और मंगलवार दोनों ही दिन उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से हाजिर होने में अपनी असमर्थता जताई. मंगलवार को उन्होंने अपनी उम्र, सेहत और कोरोना का हवाला दिया था और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होने की इच्छा जताई थी. बता दें कि अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों का इस्तेमाल करते हुए मुंबई के बार और रेस्टॉरेंट्स से 100 करोड़ की हफ्ता वसूली का आरोप लगाया था.

अनिल देशमुख को 5 जुलाई, ऋषिकेश देशमुख को 6 जुलाई को बुलाया गया
अनिल देशमुख को समन भेजकर 5 जुलाई को ED के कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया है. दूसरी ओर अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को 6 जुलाई को ED के कार्यालय में बुलाया गया है. कुछ दिनों पहले ED ने अनिल देशमुख के नागपुर और मुंबई के घर सहित उनसे संबंधित 5 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद ईडी ने उन्हें तीन समन भेजे. इसके मुताबिक पिछले मंगलवार उन्हें ED के ऑफिस में सुबह 11 बजे हाजिर रहने को कहा गया था. लेकिन अनिल देशमुख ने प्रत्यक्ष रूप से हाजिर होने में अपनी असमर्थता जता दी. अनिल देशमुख ने ED से 8 दिनों क मोहलत की मांगी थी. उन्होंने अपने वकील से कहलवा भेजा था कि ईडी उन्हें बताए कि उसे क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए.

6 मुद्दों पर ईडी ने मांगी थी जानकारी, 5 जुलाई को उन्हीं की पूछताछ होनी है
इसके बाद ईडी ने उनसे छह मुद्दों पर जवाब और काग़ज़ात मांगे थे. उनसे उनकी और उनके परिवार के नाम सारी संपत्तियों की डिटेल्स मांगी गई थी. पिछले पांच साल के इंकम टैक्स रिटर्न्स से संबंधित सारे डॉक्यूमेंट्स मांगे गए थे. उनके पीएस और पीए संदीप पालांडे और कुंदन शिंदे के साथ उनके आर्थिक व्यवहार की विस्तृत जानकारी मांगी थी. इन दोनों के कन्वर्शेसन की डिटेल्स मांगी थी. नागपुर के साईं शिक्षा संस्थान से अनिल देशमुख के जुड़ाव से संबंधित सारे डिटेल्स मांगे थे. ED सूत्रों के मुताबिक इसी संदर्भ में पूछताछ के लिए ईडी ने फिर समन भेजा है और 5 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: