Trending Nowशहर एवं राज्य

ANGANWADI INSPECTION CG : आंगनबाड़ी निरीक्षण में लक्ष्मी राजवाड़े सख्त, बच्चों की देखरेख में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – धमतरी-कांकेर के केंद्रों का औचक निरीक्षण

ANGANWADI INSPECTION CG : Lakshmi Rajwade strict in Anganwadi inspection, negligence in the care of children will not be tolerated – surprise inspection of centers in Dhamtari-Kanker

रायपुर, 24 अप्रैल 2025. ANGANWADI INSPECTION CG मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों और महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने गुरुवार को धमतरी और कांकेर जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर सरकार की नीयत और सख्ती दोनों को स्पष्ट किया।

ANGANWADI INSPECTION CG धमतरी जिले के ग्राम तेलिनसत्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 में निरीक्षण के दौरान मंत्री राजवाड़े ने बच्चों से संवाद किया, उनके साथ फर्श पर बैठकर खेल-खेल में परिचय किया और चॉकलेट भी बांटी। उन्होंने नाश्ता और भोजन की गुणवत्ता, समय पर वितरण, साफ-सफाई, पीने के पानी और ओआरएस की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी को देखते हुए केंद्रों का संचालन सुबह 7 से 11 बजे तक किया जाए।

“बच्चों की देखभाल में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी।” – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

ANGANWADI INSPECTION CG कांकेर जिले के ग्राम दरगाहन में आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान मंत्री को कुछ कमियां मिलीं। उन्होंने मौके पर ही कर्मचारियों और अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। निरीक्षण के बाद आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री राजवाड़े ने विभागीय योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि “सरकार का लक्ष्य बच्चों और महिलाओं के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन है और इसमें लापरवाही की कोई जगह नहीं है।”

ANGANWADI INSPECTION CG इस बैठक में संचालक महिला एवं बाल विकास श्री पदुम सिंह एल्मा, संचालक समाज कल्याण श्रीमती रोक्तिमा यादव, परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: