केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में LWE की अहम बैठक हुई खत्म, बस्तर में विकास और सुरक्षा पर बनी रणनीति

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में रायपुर के मेफेयर होटल में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक LWE (Left Wing Extremism) की स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने के लिए आयोजित की गई. बैठक में कई राज्यों के अधिकारी, सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में बस्तर सहित अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के रोडमैप पर चर्चा हुई. नक्सल कार्रवाई में तेजी लाने इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन को मजबूती देने और राज्यों की सीमाओं पर सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर भी अहम निर्णय लिए गए.
गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक में नक्सलियों की सप्लाई चेन को तोड़ने, उनके शीर्ष नेताओं की घेराबंदी करने और कोर एरिया में नए सुरक्षा कैंप स्थापित करने पर जोर दिया. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित राज्य आपसी समन्वय बनाकर कार्रवाई करें.
बैठक में नक्सलियों के साथ शांति वार्ता पर भी चर्चा की गई. वहीं इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की साय सरकार की नक्सल उन्मूलन के प्रयासों की तारीफ की. बैठक समाप्त होने के बाद अमित शाह मेफेयर होटल से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए और दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए.