कटरा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल सोमवार को जम्मू-कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे. यात्रा के दूसरे दिन वह कटरा में वैष्णो देवी के मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की. इसके अलावा आज वह कई अन्य कार्यक्रम करेंगे.जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए और पूजा की. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद थे.