Trending Nowदेश दुनिया

जम्‍मू कश्‍मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या, आतंकी संगठन PAFF ने ली जिम्मेदारी, नौकर यासिर की तलाश

जम्मू-कश्मीर। : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच आतंकियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जम्मू-कश्मीर जेल विभाग के डीजीपी हेमंत कुमार लोहिया सोमवार, 3 अक्टूबर को जम्मू में अपने आवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए।

आतंकी संगठन टीआरएफ ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। जानकारी के मुताबिक, पहले हेमंत कुमार का गला रेता गया, इसके बाद शव को जलाने की कोशिश की गई। यह सब तब हुआ जब हेमंत कुमार का परिवार बाहर गया था और घर पर वो अकेले थे।

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह के मुताबिक, यासिर फरार है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। यासिर मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले का रहने वाला है। पुलिस ने यासिर की फोटो जारी कर दी है। तलाशी में छापेमारी जारी है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: