Trending Nowशहर एवं राज्य

चुनावी साल में एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे अमित शाह, इस दफे जाएंगे बस्तर

रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। चुनावी साल में एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। जानकरी मिल रही है कि केंद्रीय मंत्री 15 से 18 मार्च के बीच प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं।

बता दें कि इस दफे अमित शाह बस्तर के दौरे पर रहेंगे। जहां भाजपा नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी कर सकते हैं। बता दें नए साल की शुरूआत में ही केंद्रीय मंत्री कोरबा के दौरे पर भी आए थे। इसके बाद बस्तर का ये दौरा चुनावी नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शाह इस दौरान भाजपा नेताओं को जीत का चुनावी मंत्र भी देंगे।

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि मार्च में अमित शाह बस्तर दौरे पर आएंगे। फिलहाल उनके आने की तारीख तय नहीं है मगर 15-18 मार्च के बीच उनका छत्तीसगढ़ आना हो सकता है।

Share This: