AMIT SHAH IN CG : शाह ने मंत्रियों संग बैठक में लिए बड़े निर्णय, सुबह रमन सिंह से मिलकर कांकेर रवाना
AMIT SHAH IN CG: Shah took big decisions in the meeting with ministers, met Raman Singh in the morning and left for Kanker.
रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. बुधवार की शाम को दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. पहले चरण के दौरान छत्तीसगढ़ के एक सीट पर वोटिंग हुई थी. अब दूसरे चरण के दौरान राज्य में तीन और तीसरे चरण के दौरान सात लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. इस चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य में बीजेपी के नेताओं को जीत का मंत्र दिया है.
बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. बैठक के दौरान राज्य में एक-एक बूथ पर बीजेपी को जीत दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही अमित शाह ने एक-एक लोकसभा सीट की विस्तार से जानकारी ली है. उन्होंने बैठक में राज्य इकाई के नेताओं से हर सीट पर क्या स्थिति है और जीतने के लिए क्या किया जा रहा है, ये सभी सवाल पूछे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने इस बैठक में बस्तर में हुए मतदान की जानकारी भी ली है.
अमित शाह ने बैठक के दौरान राज्य की नक्सली घटनाओं पर भी अपडेट लिया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के दौरान राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर चुनाव होगा. जबकि तीसरे चरण के दौरान सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर चुनाव होगा.