Trending Nowदेश दुनिया

अंबानी परिवार को मिली धमकी भरा कॉल, सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतेजाम

मुंबई: मुकेश अंबानी और उनके परिवार को भी धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को दक्षिण मुंबई में स्थित सर एचएन रिलायंस अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर कॉल कर एक अज्ञात शख्स ने धमकी दी है। इस शख्स ने अस्पताल को उड़ाने की भी धमकी दी। इसके अलावा मुकेश अम्बानी परिवार को भी धमकी दी । जिसके बाद अस्पताल व अंबानी परिवार के घर एंटीलिया के बाहर सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया । बीते दो महीनों में यह दूसरा बार है, जब अंबानी परिवार को धमकी दी गई है। पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे अस्पताल में एक अज्ञात शख्स की कॉल आया जिसमें धमकी दी गई ।

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस नीलोत्पल ने कहा कि कॉल करने वाले शख्स ने अंबानी परिवार के कुछ लोगों का नाम लेकर भी धमकी दी है। इस मामले के तहत डीबी मार्ग पुलिस थाने में केस दर्ज हो चुका है और मामले की जांच शुरू कर दी गई । पुलिस ने बताया कि आरोपी का पता लगाने का प्रयास की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि आरोपी किस नंबर से कॉल किया था व उसकी पहचान क्या था। एक बार यह जानकारी मिलने के उपरांत आरोपी शख्स की धरपकड़ के प्रयास तेज किए जाएंगे। उसने मुकेश अंबानी को भी जान से मारने की धमकी दिया था। आरोपी की पहचान विष्णु विधु भौमिक के रूप में हुई थी। उसने 9 बार अस्पताल में कॉल करके धमकी दिया था। इसमें से ही एक कॉल में उसने कहा कि उसका नाम अफजल गुरु है । व अगले तीन घंटों में कुछ भी करेगा।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: