AMARNATH YATRA UPDATE : बीआरओ का अमरनाथ गुफ़ा तक गाड़ी से जाने की ख़बर का खंडन

AMARNATH YATRA UPDATE: BRO denies the news of going to Amarnath cave by car
बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने अमरनाथ गुफ़ा तक गाड़ी से जाने की ख़बर का खंडन किया है.
कुछ अख़बारों और सोशल मीडिया में बीआरओ के हवाले से कहा गया था कि यात्री जल्द ही श्री अमरनाथ गुफ़ा तक सड़क मार्ग से जा सकेंगे.
एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बीआरओ ने इसे तथ्यात्मक रूप से ग़लत बताया है.
बीबीसी से सहयोगी पत्रकार माजिद जहांगीर के अनुसार, अपने आधिकारिक बयान में बीआरओ ने कहा है कि पिछले साल सितम्बर में केंद्र शासित सरकार ने श्री अमरनाथ जी यात्रा ट्रैक के रखरखाव और दुरुस्त करने का जिम्मा बीआरओ को दिया था.
बयान के अनुसार, इस पर लगातार काम हो रहा है.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, गुफ़ा तक जाने वाले ट्रैक का चौड़ीकरण हाथ में लिया गया है. इसके तहत पैदल यात्रियों के यातायात को सुगम बनाने और ट्रैक पर भीड़ जमा होने वाली स्थिति से निपटने, ट्रैक के महत्वपूर्ण हिस्सों में सुधार करने और ख़तरे वाली जगहों पर सुरक्षा रेलिंग और रिटेनिंग अवरोध खड़ा करने का काम किया जा रहा है.
यानी बीआरओ ट्रैक का जो चौड़ीकरण कर रहा है वो पैदल, पालकियों और खच्चरों से जाने वाले यात्रियों के लिए है.