Amarinder Singh Resigns: आखिर कार्यकाल पूरा करने से पहले ही क्यों ‘आउट’ हो गए कैप्टन? जानें बड़ी वजह
Punjab CM Resignation: पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस तरह वे अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. वे शनिवार को राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों से चर्चा कर वो आगे का फैसला करेंगे.
आखिर क्यों ‘आउट’ हो गए कैप्टन?
- नवजोत सिंह सिद्धू ने अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला
- कई विधायक और मंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ थे
- 60 विधायकों ने इस्तीफे की धमकी दी थी
- इन विधायकों ने अमरिंदर सिंह को नहीं हटाए जाने पर आप में जाने की धमकी दी थी
- सिद्धू ने बिजली और बेअदबी का मामला उठाया
- इसके अलावा सिद्धू ने कैप्टन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए
- आलाकमान ने पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की थी
- अमरिंदर सिंह को दिल्ली तलब किया गया
- आलाकमान ने कैप्टन के सामने वादे पूरे करने की शर्त रखी थी
- कैप्टन पर हाईकमान को नजरअंदाज करने का आरोप लगा
- सरकार में अधिकारियों की मनमानी होने का आरोप लगा
इस्तीफा देने के बाद राजभवन के बाहर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा फैसला आज सुबह हो गया था. मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और उनसे कह दिया था कि इस्तीफा दे रहा हूं.’’ अमरिंदर सिंह के अनुसार, ‘‘यह तीसरी बार हो रहा है. पहले विधायकों को बुलाया, दूसरी बार बुलाया और तीसरी बार बैठक कर रहे हैं. मैं अपमानित महसूस करता हूं. मेरे ऊपर अगर संदेह है तो ऐसे में मैंने फैसला किया कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया जाए.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को जिस पर भरोसा हो, उसे मुख्यमंत्री बना सकता है.
यह पूछे जाने पर कि उनकी भविष्य की रणनीति क्या होगी तो अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘मेरी 52 साल की राजनीति में जिन लोगों ने मेरा साथ दिया, उनके साथ बातचीत करने के बाद इस बारे में फैसला करूंगा.’’इस सवाल पर कि क्या वह नए मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे तो उन्होंने कहा कि अपने साथियों से चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘जहां तक मेरी भविष्य की राजनीति का सवाल है, तो एक विकल्प हमेशा रहता है, समय आने पर उस विकल्प को देखूंगा. मैं अपने साथियों से बात करके कोई फैसला करूंगा.’’ इससे पहले, कांग्रेस के 50 से अधिक विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग की थी. इसी पत्र के बाद पार्टी आलाकमान ने विधायक दल की बैठक बुलाने का निर्देश दिया.