Trending Nowशहर एवं राज्य

8 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ में आज सभी निजी स्कूल बंद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे. राज्य के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. जिसमें लगभग 27 जिलों के 9 हजार निजी स्कूल बंद रहेंगे. छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बताया है कि निजी स्कूलों का तकरीबन आरटीई का 250 करोड़ रूपये स्कूल शिक्षा विभाग ने रोक रखा है जो अब तक जारी नहीं किया गया है. जिससे निजी स्कूल संचालकों को स्कूल चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एसोसिएशन हड़ताल कर रहा है.

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि हमारी मांग है कि पिछले 12 सालों से मिल रही आरटीई की राशि बढ़ाई जाये, सारे स्कूलों के खातों को PMAFA से जोड़ा जाए. इसके अलावा प्राइवेट स्कूल की छात्राओं को सरस्वती साईकल योजना का लाभ मिले और स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाई जाए. अभिलंब जो राशि जो करीब 200 करोड़ से ऊपर रुकी हुई है वो प्रदान की जाए. ऐसे 8 सूत्रीय मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के खिलाफ एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है और प्रदेशभर में एक दिन के लिए स्कूल बंद की हड़ताल की जा रही है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता का कहना है अगर एक दिन की हड़ताल की बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो आगे चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी. वहीं 21 सितंबर को एसोसिएशन बड़ा आंदोलन करेगा.

Chhattisgarh Crimes

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: