Trending Now

संघ प्रचारकों में बड़ी फेरबदल की सुगबुगाहट, मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की बैठक पर सबकी नजर

भोपाल। आरएसएस के संघ प्रचारकों में बड़ा फेरबदल हो सकता है। मोहन भागवत की बैठक बाद इसका ऐलान किया जा सकता है।
चित्रकूट में 11 से 13 जुलाई तक बैठक आयोजित होग। बैठक में RSS के 30 से 35 राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। मोहन भागवत के साथ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी बैठक मौजूद रहेंगे। वैसे तो प्रांत प्रचारक बैठक हर साल जुलाई में होती है लेकिन यूपी चुनाव से पहले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि इस बैठक में यह फैसला भी हो सकता है कि संघ की तरफ से बीजेपी के साथ समन्वय की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। अभी तक यह जिम्मेदारी संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल के पास है। सूत्रों के मुताबिक चित्रकूट की इस बैठक में यह फैसला भी किया जा सकता है कि अब बीजेपी और संघ के बीच की कड़ी कौन होगा। बीजेपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ही विचार परिवार का राजनीतिक दल है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: