
बुधवार को जारी हुई IMD के बुलेटिन के मुताबिक, ‘दक्षिणपूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. अगले 3 दिनों के दौरान इसके पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.’
आईएमडी ने तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी भविष्यवाणी की है.
31 अक्टूबर तक दक्षिणी राज्यों में होगी बारिश
मौमस विभाग ने कहा कि 28 अक्टूबर को तमिलनाडु के रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, थूथुकुडी, मयिलादुथुराई और नागपट्टिनम जिलों और कराईकल, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं 29 अक्टूबर को तटीय और दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल जिलों में छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. केरल और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश हो सकती है.
पश्चिमी हवाएं और साफ मौसम से कृषि कार्यों में तेजी
दक्षिणी राज्यों को छोड़कर सामान्य तौर पर पूरे भारत में मौसम शुष्क बना रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. देश के एक बड़े हिस्से में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इससे ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि आने वाले दिनों में तापमान में काफी तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है.
मौसम साफ रहने से कृषि कार्य तेजी से हो रहे हैं. अक्टूबर में हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया था. अब शुष्क मौसम के प्रभाव से पानी कम हो रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह में खेतों से पानी पूरी तरह उतर जाएगा. इसके बाद कटाई के काम में तेजी आने की संभावना है.