AJAY CHANDRAKAR SLAMS CONGRESS : भाजपा विधायक चंद्राकर का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोरे बासी दिवस को बताया ‘राजनीतिक स्टंट’, जातिगत जनगणना पर उठाए सवाल

AJAY CHANDRAKAR SLAMS CONGRESS : BJP MLA Chandrakar made a scathing attack on Congress, called Bore Basi Day a ‘political stunt’, raised questions on caste census
रायपुर, 1 मई 2025। AJAY CHANDRAKAR SLAMS CONGRESS छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के हालिया कदमों और बयानों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने गुरुवार को जमकर हमला बोला। अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस की जातिगत जनगणना की मांग को राजनीतिक बयानबाजी करार दिया और सवाल किया, “जब कांग्रेस कई बार सत्ता में रही, तब उसने जनगणना क्यों नहीं करवाई?”
“कांग्रेस में नेतृत्व का संकट, हर दिन उठक-बैठक”
AJAY CHANDRAKAR SLAMS CONGRESS रायपुर नगर निगम के पांच पार्षदों के इस्तीफे को लेकर चंद्राकर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस में हर रोज उठक-बैठक चल रही है, लेकिन यह तय नहीं कि फैसला कौन कर रहा है। पार्टी में नेतृत्व का भारी अभाव है।”
वक्फ संशोधन बिल पर भी कसा तंज
वक्फ संशोधन बिल को लेकर भाजपा के देशव्यापी जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राधा मोहन सिंह की अगुवाई में चल रही बैठकों और सेमिनारों का उद्देश्य जनता के बीच फैली भ्रांतियों को दूर करना है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस बिल से “गरीब मुस्लिमों को लाभ” पहुंचेगा।
पहलगाम आतंकी हमले पर राहुल गांधी के बयान की आलोचना
AJAY CHANDRAKAR SLAMS CONGRESS हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की राहुल गांधी की अपील पर चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा, “शहीद का दर्जा देने से समस्या हल नहीं होगी। मोदी सरकार ने सेना को फ्री हैंड दिया है और देश सेना के साथ खड़ा है।”
निष्कासित नेताओं की वापसी पर भी कटाक्ष
कांग्रेस में निष्कासित नेताओं की घर वापसी को लेकर चंद्राकर ने कांग्रेस को “बर्बाद हो चुकी पार्टी” बताया और कहा, “कौन नेता है और कौन निर्णय ले रहा है – यह अब कांग्रेस में एक यक्ष प्रश्न बन गया है।”
बोरे बासी दिवस को बताया ‘राजनीतिक नौटंकी’
AJAY CHANDRAKAR SLAMS CONGRESS अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर कांग्रेस द्वारा मनाए जा रहे बोरे बासी दिवस पर चंद्राकर ने सीधा हमला करते हुए इसे “राजनीतिक स्टंट” बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि इस आयोजन पर कितना खर्च हुआ और यह पैसा किस मद से खर्च किया गया – इसकी जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए।