Air Fare Hike: रायपुर। दिवाली के बाद अब हवाई यात्रा करने वालों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। छुट्टियां खत्म होने के बाद रायपुर से लौटने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने से हवाई किराए में भारी उछाल देखा जा रहा है।
रायपुर से दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे और इंदौर जैसे प्रमुख शहरों के लिए रिटर्न टिकट 15 हजार रुपए से अधिक में मिल रहे हैं। एक या दो फ्लाइट वाले रूट पर तो किराया और भी बढ़ गया है। एयरलाइन कंपनियों ने बढ़ती डिमांड के कारण फेयर एडजस्टमेंट किया है।
यात्रियों का कहना है कि त्योहारों के बाद किराया इतना बढ़ जाना आम यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। वहीं, ट्रैवल एजेंसियों का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में स्थिति सामान्य होने पर किराए में थोड़ी राहत मिल सकती
है।
