Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

AHMEDABAD PLANE CRASH UPDATE : 204 लोगों की मौत की पुष्टि, 41 यात्री गंभीर रूप से घायल

AHMEDABAD PLANE CRASH UPDATE : 204 people confirmed dead, 41 passengers seriously injured

अहमदाबाद, 12 जून 2025। AHMEDABAD PLANE CRASH UPDATE  अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुए एअर इंडिया के विमान एआई171 के क्रैश होने की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हादसे को लेकर अब अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि इस भीषण दुर्घटना में 204 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 41 यात्रियों का इलाज अहमदाबाद के सिविल अस्पताल सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में जारी है।

AHMEDABAD PLANE CRASH UPDATE  इस हादसे के वक्त विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। विमान ने जैसे ही टेकऑफ किया, कुछ ही मिनटों में तकनीकी खराबी की वजह से वह मेघाणी नगर क्षेत्र के पास क्रैश हो गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसमान में काला धुआं छा गया।

पायलटों की पहचान हुई

विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर ऑपरेट कर रहे थे। सुमीत सभरवाल के पास 8200 घंटों का उड़ान अनुभव था। फिलहाल दोनों की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

AHMEDABAD PLANE CRASH UPDATE  घटना के बाद दमकल की 7 गाड़ियां, NDRF, BSF और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई। अब भी घटनास्थल पर तलाशी अभियान जारी है।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं और घटना की निगरानी स्वयं कर रहे हैं।

विदेश यात्रियों की भी हुई पुष्टि

AHMEDABAD PLANE CRASH UPDATE  विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। विदेश मंत्रालय सभी दूतावासों से संपर्क में है।

 

 

 

 

 

 

Share This: