Trending Nowदेश दुनिया

AGNEEPATH SCHEME : कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी ने की अग्निपथ योजना की तारीफ़, शॉक में कांग्रेस

AGNEEPATH SCHEME: Congress veteran Manish Tewari praised Agneepath plan, Congress in shock

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की सेना के लिए नई अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इस बीच मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी ने इसकी तारीफ कर दी है। एक तरफ कांग्रेस जहां इसका विरोध कर रही है, वहीं मनीष तिवारी के इस बयान ने पार्टी सहित सबको चौंका दिया है।

मनीष तिवारी ने कहा, “आज के समय और युग में आपको मोबाइल आर्मी, युवा आर्मी की जरूरत है। मनीष तिवारी ने अपने बयान में साफ कहा कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। बता दें कि कांग्रेस लगातार इसकी आलोचना कर रही है।

खुद राहुल गांधी ने कहा था कि जब भारत दो मोर्चों पर खतरों का सामना कर रहा है, ऐसे समय अवांछित अग्निपथ योजना हमारे सशस्त्र बलों की परिचालन कार्यक्षमतां को कमजोर करने वाली है।

Share This: