Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रेम के दुखद अंत बाद इलाके में फैला तनाव.फॉरेंसिक टीम पुलिस का विशेष दस्ता क्राइम ब्रांच की टीम जांच के लिए पहुंची… दोनों पक्ष के परिवारों में बेहद गुस्सा

रायपुर  राजधानी के मोती नगर इलाके में 21 फरवरी की देर रात एक प्रेमी युगल ने दुखद अंत कर लिया यह कदम क्यों उठाया इसकी खोजबीन पुलिस कर रही है पर यह स्पष्ट है कि दोनों नवविवाहित पति-पत्नी एक दूसरे को मरने और मारने में खुले हुए थे आखिर ऐसा कौन सा कारण था की बंद कमरे में 48 घंटे की पहली की शादी में यह सामने आया है स्थानीय पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों को कहना है की दोनों के बीच कोई ऐसी बात अवश्य हो गई जो झगड़े में बदली और फिर दोनों में एक दूसरे को खत्म कर दिया शायद वो रहस्य इतना खतरनाक था की शादी के उल्लास को भी नवविवाहिता दंपत्ति ने भुला दिया और डोली जिस घर पर आई थी वहां पर ची ख पुकार के बीच खून फैल गया जो 24 घंटे बाद भी निशान छोड़ दिया है जो वर्षों वर्षों तक बना रहेगा अब ब्रिज नगर और राजा तालाब के बीच ऐसा तनाव कायम हो गया है कि दोनों तरफ के लोग मरने मारने में लगे हुए हैं पुलिस नियंत्रण करने की हर कोशिश कर रही है और तलाशने की कोशिश कर रही है कि दंपत्ति ने ऐसा जोखिम भरा कदम क्यों उठाया मां बहन भाई सभी का काफी बुरा हाल है बता दें कि राजा तालाब की रहने वाली कहकशा का निकाह ब्रिज नगर के असलम अहमद से हुआ था दोनों का प्रेम विवाह था एक दूसरे को दोनों बेहद चाहते थे इसीलिए परिवार की रजामंदी के साथ शादी की और खुशियां बांटी 19 फरवरी को निकाह पढ़ने के बाद परिवार पार्टी की तैयारी कर रहा था और दुल्हन दूल्हा तैयार थी की शादी के भोज में सभी मेहमानों का शानदार स्वागत होगा पर इससे पहले लोग समझ पाते ब्रिज नगर के कमरे में वह घटना हो गई जो कहकशा भी नहीं बता पाई और परिजन पूछ नहीं पाए वही असलम को भी समझ नहीं आया कि विवाहिता से क्या दुख मिल गया हमला करना पड़ा और नवविवाहिता पत्नी को चाकू से गोद डाला स्थानी पुलिस और रिश्तेदारों के अनुसार रात में तैयारी के दौरान दोनों दंपत्ति में ऐसी कोई बात हुई जो दोनों को नागवार गुजरी और झगड़ा शुरू हो गया इस बार कहते हैं कि पुकार में समझ में नहीं आया पर इतना है कि दोनों के शरीर को देखने पर लगता है कि लड़के ने लड़की पर हमला किया तो लड़की ने भी खंजर छीनकर लड़के को खंजर से वार कर दिया क्योंकि जो निशान मिले हैं वह ऐसा नहीं लगता कि लड़के ने स्वयं बनाए हो दोनों ने एक दूसरे पर किए हमले
टिकरापारा थाना प्रभारी अमित भेड़िया इलाके के सीएसपी राजेश चौधरी सहित अधिकारियों का मानना है की घटना में कोई ऐसी बात थी जो लड़के को सता रही थी इसीलिए उसने प्रीतिभोज में जाने से पहले लड़की से जवाब मांगा और लड़की का जवाब से संतुष्ट कर पाती लड़के ने हमला कर दिया और अंत कर दिया लड़की भी खामोश नहीं रही उसने भी खंजर से जवाबी वार किया और अपने प्रेम को मार दिया

तीसरा एंगल अवश्य संभवथा ब्लड प्रेशर

पुलिस के अनुसार विवाहित असलम का घटना के 2 दिन से तबीयत ठीक नहीं थी ब्लड प्रेशर 170 चल रहा था निसंदेह या ब्लड प्रेशर किसी एक ही बात पर था जो उसने शादी के बाद ही सुनी थी और वह सहन नहीं कर पा रहा था और यही वजह बनी थी वह खंजर ले कर ले उस कमरे में गया जहां विवाहिता को रखा गया था बातचीत शुरू हुई और उसने मामा शुरू कर दिया फिर लड़की ने भी हमला कर दिया क्योंकि घटनास्थल से एक ही चाकू पुलिस ने बरामद किया है जो यह समझाता है कि खंजर नव दंपति के पास पहुंचना एक योजनाबद्ध कार्य का हिस्सा हिस्सा है

Share This: