रेड के बाद Raj Kundra ने पहली बार जारी किया बयान, शिल्पा शेट्टी को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर में ईडी (ED) का छापा पड़ने के बाद पहली बार इस मामले पर उन्होंने बात की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक लंबा चौड़ा नोट शेयर कर लोगों से कहा कि वो इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को ना घसीटें। बीते 29 नवंबर को उनके घर और ऑफिस में एडल्ट फिल्म बनाने के मामले को लेकर छापा पड़ा था। अब इस मामले में भड़के हुए एक्टर ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। अपनी पत्नी का सपोर्ट करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा- ”मीडिया में नाटक करने का हुनर है, चलिए सच्चाई सामने लाते हैं। मैं पिछले चार सालों से चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं। जहां तक सहयोगियों,पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग के दावों का सवाल है, तो हम बस इतना कहेंगे कि सनसनीखेज बातें सच्चाई को नहीं छिपा सकतीं। अंत में न्याय की जीत होगी।”उन्होंने आगे लिखा- ‘मेरी पत्नी का नाम बार-बार असंबंधित मामलों में घसीटने की जरूरत नहीं है। कृपया सीमाओं का सम्मान करें।’
शिल्पा के वकील ने भी जारी किया बयान
छापे के दौरान पुलिस ने मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में लगभग 15 लोकेशन्स की तलाशी ली। एजेंसी ने कथित तौर पर इनमें से एक परिसर में राज से भी पूछताछ की। इसके बाद, शिल्पा के वकील ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि शिल्पा का किसी भी अपराध से कोई लेना-देना नहीं है। वकील प्रशांत पाटिल ने रिपोर्टों को मिसलीडिंग बताया। प्रशांत ने कहा कि हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम, फोटो या वीडियो इस्तेमाल न किया जाए, क्योंकि उनका मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने आगे कहा -`
ये मामला अभी कोर्ट मेंविचाराधीन है और राज कुंद्रा से इस संबंध में पूछताछ चल रही है। वह सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से अनुरोध करूंगा कि वे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के वीडियो,फोटो और नाम का उपयोग करने से बचें क्योंकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
राज कुंद्रा पर मोबाइल एप्लिकेशन और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से कथित तौर पर अश्लील कंटेंट बांटने का आरोप लगाया गया है। मामले के सिलसिले में उन्हें जुलाई 2021 में गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन बाद में जमानत दे दी गई थी।