Fighter के बाद अब War 2 में धूम मचाते नजर आएंगे ऋतिक रोशन, बड़ा अपडेट आया सामने

Date:

दुनिया के सबसे सेक्सिएस्ट पर्सन में से एक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपने मौजूदा फिल्म को लेकर सुर्ख़ियों में छाये हुए है. हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर रिलीज हुई है. और दर्शकों को खूब भा रही है. अब इसी बीच ग्रीक गॉड यानी ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म वॉर 2 (WAR 2) को लेकर नया अपडेट आया है.

War 2 Shooting Update

War 2 Shooting Update: फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन ने जबरदस्त एक्टिंग और एक्शन सीन्स ने दर्शकों का दिल मोह लिया था. बस दर्शक उन्हें वॉर 2 में देखने के लिए काफी उत्साहित है. फिल्म में जूनियर एनटीआर (JR NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जैसे सितारे नज़र आने वाले है जिसे लेकर दर्शक बेसब्र नज़र आ रहे है. जानकारी के अनुसार फिल्म वॉर 2 की शूटिंग फ़रवरी महीने से शुरू होगी. फिल्म के शुरूआती सीन्स मुंबई में ही शूट किया जाएगा. जिसके बाद अधिकतर हिस्से विदेश में शूट किये जाएंगे. फिल्म वॉर 2 की शूटिंग की तैयारी जोरो पर है. मेकर्स ने पहले ही विदेशी स्थानों का चयन कर लिया है.

War 2 Shooting Update

War 2 Shooting Update: रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मेकर अयान मुखर्जी ने लगभग दो महीने पहले ही विदेश में लोकेशन का चयन कर लिया है. फिल्म के कुछ दृश्य शूट करने के लिए मुंबई में सेट बनाने की प्रकिया शुरू हो चुकी है. इस फिल्म से हर किसी को उम्मीद है. बता दें वॉर ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. साथ ही वॉर 2 इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है.

War 2 Shooting Update

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...