Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

AFGHANISTAN EARTHQUAKE : अफगानिस्तान में भीषण भूकंप, 800 से ज्यादा की मौत, हजारों घायल

AFGHANISTAN EARTHQUAKE : Severe earthquake in Afghanistan, more than 800 killed, thousands injured

काबुल। अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार 6.0 तीव्रता का भूकंप नंगाहार प्रांत के जलालाबाद से 27 किमी दूर, जमीन से केवल 8 किमी गहराई पर केंद्रित था। इसके झटके कुनार और नंगाहार प्रांतों में महसूस किए गए। भूकंप के कारण अब तक मरने वालों की संख्या 800 से ज्यादा हो गई है, जबकि हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कुनार प्रांत के पर्वतीय इलाकों में हुआ है।

भूकंप के करीब 20 मिनट बाद नंगाहार में 4.5 तीव्रता का एक और झटका दर्ज किया गया। लगातार झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए हादसे पर गहरा शोक जताया और कहा कि भारत प्रभावित लोगों की मदद और राहत कार्यों के लिए हरसंभव तैयार है।

भूकंप से तबाही का इतिहास

यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान ने इतनी बड़ी त्रासदी देखी है। अक्टूबर 2023 में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में हजारों लोगों की जान गई थी, जिसे हालिया इतिहास की सबसे घातक आपदाओं में गिना गया।

 

 

 

 

 

Share This: