ADNAN SAMI FAWAD CHAUDHRY : अदनान सामी और फवाद चौधरी की सोशल मीडिया पर तीखी बहस, पाकिस्तान-भारत मुद्दों पर भिड़े दो चेहरे …

Date:

ADNAN SAMI FAWAD CHAUDHRY : Adnan Sami and Fawad Chaudhary had a heated debate on social media, two faces clashed on Pakistan-India issues …

रायपुर, 29 अप्रैल 2025. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण संबंधों के बीच सोशल मीडिया पर एक नया मोर्चा खुल गया है। इस बार बहस छिड़ी है पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद हुसैन चौधरी और भारत में रह रहे पाकिस्तानी मूल के मशहूर गायक-संगीतकार अदनान सामी के बीच।

मामला तब शुरू हुआ जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी, जिसमें पाकिस्तान से आए लोगों को भारत से बाहर निकालने की बात कही गई थी। इसी पर फवाद चौधरी ने तंज कसते हुए अदनान सामी को टैग करते हुए सवाल उठाया कि “क्या अब तुम्हें भी भारत छोड़ना पड़ेगा?”

अदनान सामी ने इस सवाल का कड़ा जवाब देते हुए फवाद को “बेवकूफ” करार दिया और ट्रोल कर डाला। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत की नागरिकता कानून के तहत कानूनी रूप से नागरिकता मिली है और वह गर्व से भारतीय हैं।

इसके बाद फवाद ने अदनान के वजन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि “पहले मोटे थे, अब पतले हो गए हो, लेकिन सोच अब भी हल्की है।” इस पर अदनान ने पलटवार करते हुए कहा कि “मुझे लाहौर से जोड़ना बंद करें, मेरी जड़ें पेशावर में हैं… आपकी जानकारी उतनी ही हल्की है, जितनी आपकी सोच।”

सोशल मीडिया पर यह बहस वायरल हो गई और दोनों पक्षों के समर्थकों ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने अदनान सामी का समर्थन किया तो कुछ ने फवाद चौधरी का पक्ष लिया।

यह बहस एक बार फिर यह दिखा गई कि कैसे भारत-पाक संबंध सिर्फ राजनीतिक गलियारों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया भी अब इन तनावों का एक नया मंच बन चुका है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...