Trending Nowशहर एवं राज्य

ADANI AMCG FIGHTER JET : अडानी डिफेंस बनाएगी फाइटर जेट, AMCA प्रोग्राम में शामिल

ADANI AMCG FIGHTER JET : Adani Defence will make fighter jet, included in AMCA program

नई दिल्ली। उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस अब लड़ाकू विमान बनाएगी। कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोग्राम में भागीदारी की पुष्टि की है। यह भारत का महत्वाकांक्षी पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट प्रोजेक्ट है।

कंपनी के सीईओ आशीष राजवंशी ने बताया कि फिलहाल यह परियोजना रुचि पत्र (EoI) चरण में है और 30 सितंबर तक प्रतिक्रियाएं देनी हैं। प्रोग्राम को पूरा करने में करीब 10 साल लगेंगे और अनुमान है कि पहला विमान 2034-35 तक भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगा।

गौरतलब है कि हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रोग्राम को मंजूरी दी है। पहली बार सरकार ने इसे सरकारी और निजी दोनों सेक्टरों के लिए खोला है। शुरुआती चरण में करीब 15,000 करोड़ रुपये की लागत से प्रोटोटाइप डेवलपमेंट, टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन का काम किया जाएगा।

एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) और डीआरडीओ के तहत संचालित यह प्रोजेक्ट दो इंजन वाले 5th जेनरेशन मल्टी-रोल स्टील्थ जेट के विकास का लक्ष्य रखता है, जो हवाई युद्ध, जमीनी हमले और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर मिशनों को अंजाम देने में सक्षम होगा।

 

 

 

 

 

Share This: