बस्तर पुलिस द्वारा सटोरियों पर की गई कार्यवाही…

Date:

जगदलपुर। शहर में आईपीएल 20-20 क्रिकेट मैच पर  सट्टा लगाकर, धन अर्जित करने वाले दो सटोरियो पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 05.10.2021 को अम्बर लाॅज जगदलपुर के रूम नंबर 205 में कोई बाहरी व्यक्ति रूके हुये है जो अपनी मोबाईल फोन से अलग-अलग टीमों पर हारजीत का दांव लगवाकर अवैध रूप से सट्टा नामक जुआ खेला रहे है। कि सूचना प्राप्त हुआ था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर, टीम को अम्बर लाॅज रवाना किया गया। जहाॅ पर टीम द्वारा पहुंचकर उक्त स्थान पर घेराबंदी किया गया। दो व्यक्ति जिसका नाम पता पुछने पर, अपना नाम 1.बलराम झा ,शंकर कुमार सिन्हा निवासी तोंगपाल  जिला सुकमा का रहने वाला बताया। जिसके पास में रखे मोबाईल जिसमें मुम्बई इंडियंस व राजस्थान रांयल्स मैच परं लोगों को मोबाईल और टीव्ही के माध्यम से सट्टा खिलाकर रकम प्राप्त करना स्वीकार किये। मौके पर उक्त सटोरियों के कब्जे से 03 नग मोबाइल  , एक नग एलईडी टीव्ही, एक पल्सर मोटर सायकल, नगदी रकम 11,000/-रूपये एवं  2373450 ₹ सट्टा-पट्टी स्क्रीनसाॅट पेपर एवं रजिस्टर  आदि को बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर, गिरफ्तार किया गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related