कांग्रेस भवन विवाद मामले पर कार्रवाई, पीसीसी अध्यक्ष ने सन्नी अग्रवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित
रायपुर। राजीव भवन में मामूली विवाद पर कांग्रेस नेताओं के बीच हुए विवाद पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम में त्वरित कार्रवाई की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सुशील सन्नी अग्रवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बता दें कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सुशील सन्नी अग्रवाल ने राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला से अभद्र व्यवहार किया था. पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के साथ कांग्रेस की हुई किरकिरी पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. मरकाम ने कांग्रेस पार्टी की धारा 6(ग) के तहत कार्रवाई करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.
देखिए आदेश की कॉपी…