chhattisagrhTrending Now

जनशताब्दी एक्सप्रेस के ऐ सी डिब्बो में पत्थर मारने वाले बच्चे गिरफ्तार, दोनों आपस में लागए थे शर्त

राजनांदगांव। रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव की टीम ने जनशताब्दी एक्सप्रेस के ऐ सी डिब्बो में पत्थर मारने वालों को आधे घंटे के अंदर पकड़ लिया. 12 दिसंबर को समय 16:27 बजे आरपीएफ मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर एवं ट्रेन नंबर 12070 में तैनात अनुरक्षण दल से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी सं.12070 जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच नं.-सी/3 में राजनांदगांव स्टेशन से रवाना होने के बाद गौरीनगर फाटक से आगे रेलवे किमी नं.-895/12-14 के पास बाहर से पत्थर लगा है, जिससे उक्त ट्रेन के कोच नं.-सी/3 के चेयर नंबर-14,15,17,18 की खिड़की का कांच चटक गया है.

उक्त सूचना पर तुरंत पोस्ट प्रभारी रे.सु.ब. राजनांदगांव निरीक्षक तरूणा साहू, एन. जयाप्रकाश, सहा सुरक्षा आयुक्त रेसुब नागपुर को सूचना देते हुए उनके निर्देशन में प्र.आ. राजेन्द्र रायकवार आरक्षक प्रमोद यादव के साथ तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए और गौरीनगर फाटक से आगे रेल लाईन किनारे-किनारे से घटनास्थल पर पहुंचे तो 2 छोटे लडकों को मौके पर मौजूद पाकर उन्हें रोककर उनसे प्रेमपूर्वक पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम व पता बताया आगे और विश्वास में लेकर ट्रेन में हुई पत्थरबाजी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनों दोस्त हैं एवं आगे इमली के पेड़ से इमली तोडने के लिए गये थे,वापस लौटते वक्त दोनों आपस में एक-दूसरे से ज्यादा पत्थर फेंकने की होड लगा रहे थे इसी दौरान राजनांदगांव स्टेशन साईड से एक ट्रेन को आते देख उसके AC डिब्बों के कांच पर निशाना लगा रहे थे और ट्रेन के डिब्बे पर पत्थर फेंक दिया जो कि ट्रेन के कांच में लग गया, उन्हें नहीं पता था कि गाड़ी का कांच टूट जायेगा या किसी को चोट लग जायेगी एवं उक्त घटना में अपनी गलती स्वीकार की.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: