ACCIDENT VIDEO : 7 गाड़ियां आपस में भिड़ी, कारों के उड़े परखच्चे, कई गाड़ियां दूसरे कार के ऊपर चढ़ी, हैरान कर देने वाला वीडियो

ACCIDENT VIDEO: 7 vehicles collided with each other, cars were blown away, many vehicles climbed on top of another car, shocking video
आपने एक्सीडेंट से कई सुने, देखे और पढ़े होंगे, लेकिन कुछ हादसे ऐसे होते हैं, जिससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. तेज रफ्तार गाड़ी चलाना खतरों से खाली नहीं होता है, लेकिन इसके बाद भी लोग अपनी जिंदगी को दांव लगाते हैं. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ऐसा ही एक एक्सीडेंट देखने को मिला है. हादसा इतना जबरदस्त था कि एक दूसरे के ऊपर गाड़ियां चढ़ गईं और उनका कचुम्बर निकल गया है. इस हादसे को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
#WATCH | Collision of 7 vehicles on Mumbai-Pune Expressway at Khopoli, four people injured#Maharashtra pic.twitter.com/lIIuClOERx
— ANI (@ANI) April 27, 2023
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर स्थित खोपोली में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है. इस एक्सीडेंट में 7 गाड़ियां एक दूसरे भी भिड़ गईं. सभी कारों की स्पीड इतनी तेज थी कि वो एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए. सिर्फ कार ही नहीं, बल्कि ट्रक से भी गाड़ियों की टक्कर हुई है, जिसे कारों के परखच्चे उड़ गए. कई गाड़ियां दूसरे कार के ऊपर चढ़ने से पलट भी गई हैं. इस हादसे की वजह से मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित हो गया
इस एक्सीडेंट में 4 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. एक्सप्रेसवे बाधित न हो इसके लिए पुलिस एक एक करके गाड़ियों को निकाल रही है. साथ ही हादसे में शामिल गाड़ियों का सड़क से किनारे हटाया जा रहा है. एक्सीडेंट का वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गाड़ियों के आगे के हिस्से पूरी तरह डैमेज हो गए हैं. हालांकि, इस हादसे में किसी के मरने की कोई खबर नहीं आई है. पुलिस अब एक्सीडेंट के कारण का पता लगा रही है.