chhattisagrhTrending Now

ACCIDENT NEWS: मैक्सिको में भयानक रोड एक्सीडेंट … बस-ट्रक टक्कर से लगी भीषण आग,41 लोगों की जलकर मौत

ACCIDENT NEWS: मैक्सिको सिटी: मैक्सिको में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. शनिवार सुबह तड़के दक्षिणी राज्य तबास्को में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब एक बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. मैक्सिको सरकार के मुताबिक बस में सवार 48 लोगों में से 38 यात्री और दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर भी हादसे में मारा गया. टक्कर के तुरंत बाद बस ने आग पकड़ ली और लोगों को भागने का मौका नहीं मिल पाया. आग के कारण बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. तस्वीरों में दिख रहा है कि बस का लोहे का ढांचा ही सिर्फ बचा हुआ है.

बस जलने के बाद बचा ढांचा.
ACCIDENT NEWS: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि अब तक केवल 18 खोपड़ियों की पहचान की गई है. लेकिन कई शव अभी भी लापता है. रेसक्यू ऑपरेशन जारी है. बस ऑपरेटर कंपनी टूर्स एकोस्टा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा. इसमें उसने कहा कि वह हादसे को लेकर बेहददुखी है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह अधिकारियों के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा कैसे हुआ और बस क्या स्पीड लिमिट के अंदर चल रही थी?

 

Share This: