ACCIDENT NEWS: कोरबा। महाराष्ट्र के बीड जिले में गन्ने से भरे ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में कोरबा के दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो सीधे ट्रैक्टर के पीछे जा घुसी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार पांचों मजदूर फैक्ट्री में काम करने कोरबा से महाराष्ट्र जा रहे थे। रास्ते में गन्ने से भरे ट्रैक्टर से उनकी गाड़ी टकरा गई, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सुशांत प्रसाद केवट (निवासी कुदरी पारा मंदिर चौक, बांकी मोंगरा) और प्रशांत सिंह (निवासी जंगल साइड, बांकी मोंगरा) शामिल हैं।
घटना में सनी चव्हाण, विशाल शाबू और राजा यादव (सभी निवासी बांकी मोंगरा) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शवों को गृह ग्राम भेज दिया गया, जहां पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।
