ACCIDENT NEWS : छत्तीसगढ़ के तीन अलग-अलग जिलों में हुआ सड़क हादसा, मौके पर तीन युवकों की मौत

Date:

ACCIDENT NEWS : छत्तीसगढ़ के तीन अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई है. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. पहली घटना कवर्धा जिले की है. नेशनल हाईवे 30 पेट्रोल पंप के पास बिरकोना गांव में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक युवकी की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. दूसरी घटना बालोद जिले की है. बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात ट्रक ने चपेट में ले लिया. हादसे में एक की मौत हो गई और दूसरा युवक घायल है. तीसरी घटना सूरजपुर जिले की है. दो बाइक आपस में टकरा गई. जिसमें एक युवक की मौके पर मौत ही गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

अलग- अलग जिलों की घटना

कवर्धा। बीती रात तेज रफ्तार टाटा हेक्सा ने मोटर साइकिल को रौंद दिया. मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना नेशनल हाइवे 30 पेट्रोल पंप के पास बिरकोना गांव की है. घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत युवक का नाम पुनाराम जिंदा गांव का निवासी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी है. आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पिपरिया थाना का है.

बालोद। झलमला और घोटिया के मध्य स्थित ग्राम हर्राठेमा में मोटरसाइकिल सवार युवकों को अज्ञात ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया है. मृतक युवक की पहचान तरुण हिड़को 32वर्ष ग्राम मुल्लेगुड़ा निवासी के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक अमन हिड़को हर्राठेमा गांव निवासी बताया जा रहा है. दोनों युवक हर्राठेमा गांव से अरजगुंडरा गांव शादी में शामिल होने जा रहें थे. घटना की सूचना पर पहुंची बालोद पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा. वहीं पुलिस घटनास्थल पर मर्ग कायम कर कार्रवाई में जुटी हुई है.

सूरजपुर। सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ऊंचडीह रोड में दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार यूवक की मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...