Trending Nowशहर एवं राज्य

accident News: कांग्रेस नेता के बेटे की सड़क हादसे में मौत” पसरा मातम …

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार और चालकों के नशे में बेलगाम गाड़ियों के चलते रोजाना सड़क हादसों की खबर सामने आ रही है। बीती रात करीब 1 बजे आकाश टेंट संचालक आकाश यादव सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आकाश कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वीरू यादव का बेटा था। मौत की खबर फैलते ही नगर में मातम पसरा हुआ है।

CG BIG NEWS : कांग्रेस नेता के बेटे की सड़क हादसे में मौत, पसरा मातम 

मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को साढ़े 11 बजे आकाश अपनी बाइक से गरियाबंद से सढ़ोली की ओर जा रहा था। रॉन्ग साइड से आ रही टाटा मैजिक वाहन सीजी 04 एन एम 8630 के चालक ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में आकाश को गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिन भर चले इलाज के दौरान उसकी हालत ठीक थी। गरियाबंद कोतवाली पुलिस के मुताबिक आकाश के सिर में अंदरूनी चोंट थी। अचानक सीने में दर्द के बाद रात करीबन 1 बजे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

Share This: