Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT IN CG : दो की मौत, 12 घायल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अस्पताल में जाना घायलों का हाल

ACCIDENT IN CG: Two killed, 12 injured, former Chief Minister Bhupesh Baghel inquired about the condition of the injured in the hospital.

दुर्ग। जिले के ग्राम बोरी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक पिकअप वाहन खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटनास्थल पर अफरातफरी –

कुम्हारी से लिटाया मार्ग पर हुए इस हादसे में पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज रायपुर के एम्स, दुर्ग जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में किया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घायलों से मुलाकात –

घटना की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

पुलिस ने शुरू की जांच –

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। खड़ी ट्रक के बिना किसी संकेतक के सड़क किनारे खड़े होने की वजह से टकराव हुआ।

प्रशासन ने जताया दुख –

दुर्घटना पर दुर्ग प्रशासन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

इस हादसे ने क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों ने सड़कों पर बेहतर संकेतक और यातायात नियमों के पालन की मांग की है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: