Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT IN CG : दो छात्राओं की सड़क हादसे में मौत, बाकी 2 की हालत गंभीर

ACCIDENT IN CG: Two girl students died in a road accident, the condition of the remaining 2 is critical.

खैरागढ़। परीक्षा देने आ रही दो छात्राओं की बढ़ईटोला के पास सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक पर एक युवक सहित तीन युवतियां सवार होकर खैरागढ़ में परीक्षा देने आ रही थी. इस बीच ये दुर्घटना हो गई.

जानकारी के मुताबिक एक युवती का दुपट्टा बाइक के चक्के में फंस गया और बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जिससे एक युवती रेशमी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी युवती विक्टोरिया पाल ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.

फिलहाल बाइक चालक कैलाश वर्मा और तीसरी युवती लीलावती का इलाज खैरागढ़ सिविल अस्पताल में चल रहा है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: