ACCIDENT IN CG : चिकित्सा सहायक कार समेत सड़क किनारे नाले में गिरे, मौत

Date:

ACCIDENT IN CG: Medical assistant along with car fell into roadside drain, death

बालोद। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार रुक, रुक हो रही बारिश से कृषि कार्यों में तेजी आई है। वहीं गर्मी से लोगों को राहत भीमिला है, लेकिन तेज बारिश चलते बस्तर समेत धमतरी जिले और अन्य जगहों पर नदी नाले उफान पर है, लिहाजा कई जगहों परजलभराव जैसे हालात होने के कारण लोगों परेशानी भी हो रही, साथ ही लोगों के दिनचर्या प्रभावित होने के साथ जन जीवन अस्त, व्यस्त हो गया है।

इधर बालोद जिले में डॉक्टर, चिकित्सा सहायक कार समेत सड़क किनारे नाले, गड्ढे में जा गिरा जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बालोद जिले के गुरुर थाना इलाक़े के भूलन डबरी की बीते रात की बताई जा रही है, जहां चिकित्सासहायक थानेस साहू अपने कार में सवार होकर अपने घर भानपुरी लौट रहा था उसी दौरान कार सड़क किनारे नाले,गढ्ढे में जा गिरा औरपानी भरे होने के कारण डॉक्टर की मौत हो गई।

इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पार पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है,बताया जा रहा है कि चिकित्सासहायक अपने ड्यूटी से घर लौट रहा था उसी दौरान ये हादसा हुआ है, डॉ. के मौत से गांव में मातम पसर गया है, वहीं परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS : आत्मदाह की कोशिश करने वाले GGU छात्र की इलाज के दौरान मौत

CG NEWS : बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU)...