ACCIDENT IN CG : भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर, महिला की मौत, कई घायल

Date:

ACCIDENT IN CG: Horrific road accident, collision between truck and auto, woman dead, many injured

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के पचिरा गांव के पास हुआ।

दशगात्र कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा –

मिली जानकारी के अनुसार, बरोल गांव की महिलाएं ऑटो में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

एक की मौत, 10 घायल –

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक सहित 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों का सूरजपुर जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

ड्राइवर फरार, मामला दर्ज –

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इलाके में शोक का माहौल –

इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है, वहीं घायलों के परिजनों में भी गहरी चिंता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...