ACCIDENT IN CG : सड़क हादसों का कहर, कवर्धा और दुर्ग में दर्दनाक दुर्घटनाएँ, एक की मौत, कई घायल

Date:

ACCIDENT IN CG: Havoc of road accidents, painful accidents in Kawardha and Durg, one dead, many injured

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। धान से लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिसमें विजय मल्लाह नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद हंगामा, चक्काजाम

दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर मिनीमाता चौक के पास चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने और सकरी पुल के पास स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की।

पुलिस और प्रशासन मौके पर तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

वही, दुर्ग के महिंद्रा शोरूम के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 5 से 6 बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में ले लिया। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस जांच में जुट गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related