ACCIDENT IN CEMENT PLANT : मजदूर की मौत, न्यू विष्टा सीमेंट संयंत्र में राखी वाली रात बड़ा हादसा

Date:

ACCIDENT IN CEMENT PLANT: Worker dies, major accident on Rakhi night in New Vishta Cement Plant

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार के रिसदा गांव स्थित न्यू विष्टा सीमेंट संयंत्र में बीती रात बड़ा हादसा हुआ है जिसमे एक मजदूर की मौत हो गई है। संयंत्र प्रबंधक पर आरोप है की मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

दरअसल न्यू विष्टा सीमेंट संयंत्र में शॉट डाउन का काम चल रहा है जिसके लिए होरी लाल कांट्रेक्टर अंतर्गत कार्यरत मजदूर पोषण यादव पिता आत्मा राम यादव निवासी सोनाडीह सोमवार रात लगभग 11 बजे संयंत्र में चल रहें शॉट डाउन के दौरान प्री हिटर साइक्लोन में भाड़ा बनाने के लिए गया था, जिसके बाद सीमेंट संयंत्र प्रबंधन की लापरवाही के चलते ऊपर से श्रमिक के सर पर एक बड़ा मटेरियल गिर गया जिसके चोट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

बताया जा रहा है की मटेरियल इतना बड़ा था की मजदूर द्वारा पहना हुआ क्रश हेलमेट के टुकड़े टुकड़े हो गए हालांकि हादसे के दौरान मजदूर ने हेलमेट पहना भी था या नही ये संदेह जनक है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी हुई है। मामले में मजदूर यूनियन के संरक्षक संतोष यदु का आरोप है की मजदूर के मौत के बाद मामले को दबाने का प्रयास संयंत्र प्रबंधक के द्वारा किया जा रहा है। सीमेंट संयंत्र में हादसे के बाद मृतक मजदूर के परिवारों को मुवाजा दिया गया है या नही इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...