ACCIDENT BREAKING : माँ और दो भाइयों की मौत, IES अफ़सर गंभीर रूप से घायल, भीषण सड़क हादसा

Mother and two brothers killed, IES officer seriously injured, horrific road accident
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे में आईईएस (IES) ऑफिसर मनोज सिंघल गंभीर घायल हो गए वहीं मनोज सिंघल के दो भाई और मां की मौत हो गई है। घटना देर रात घाटीगांव के सिरसा गांव के पास की है।
जानकारी के अनुसार IES की कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद IES मनोज सिंघल की कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।दुर्घटना में IES मनोज सिंघल की मां विद्या देवी सिंघल उम्र 70, उनके खास भाई भगवती प्रसाद सिंघल उम्र 51 और उनके फुफेरे भाई अशोक राय बंसल उम्र 44 की मौके पर मौत हो गई। मनोज सिंघल उम्र 40 की हालत भी ज्यादा खराब है।
उसे निजी अस्पताल से इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। सभी एक ही गाड़ी में सवार होकर भोपाल से ग्वालियर लौट रहे थे। इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज के ऑफिसर मनोज सिंघल भोपाल में टेलीकॉम डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। अभी हाल ही में 6 माह पहले ही नागपुर से भोपाल ट्रांसफर हुआ था। उनके दोनों भाई गवर्नमेंट कांट्रेक्टर है। घाटीगांव थाना पुलिस जांच में जुटी है।