ACCIDENT BREAKING: 7 killed, auto rickshaw and trailer truck collide
गुजरात। गुजरात में वडोदरा के दर्जीपुरा एयर फोर्स स्टेशन के पास मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक ऑटो रिक्शा और ट्रेलर ट्रक की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 घायल भी बताए जा रहे हैं।
Gujarat | 7 people dead, 7 injured in a collision between an autorickshaw and a trailer truck near Air Force Station Darjipura in Vadodara pic.twitter.com/G2WbGsRULN
— ANI (@ANI) October 4, 2022
मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे से जुड़ी और जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पीएम ने इस हादसे पर दुख बताया. उन्होंने हर मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है.