Trending Nowदेश दुनिया

ACCIDENT BREAKING: शादी से लौट रहे 5 डॉक्टरों की मौत, डिवाइडर से टकराई कार 

CG NEWS
CG NEWS

ACCIDENT BREAKING: UP की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. वो स्कॉर्पियो से सफर कर रहे थे. ये सड़क दुर्घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घटित हुई है. इस दुर्घटना के पीछे का कारण गाड़ी का डिवाइडर से टकराना रहा. इस टकराव की वजह से गाड़ी दूसरे ट्रैक पर हुआ था. इसके बाद गाड़ी सामने आ रहे ट्रक से टकरा गई. ये घटना बुधवार सुबह की है. ये सुबह तीन बजे के आसपास हुई है.

 

शादी से लौट रहे थे सभी डॉक्टर

 

मिली सूचना के अनुसार ये घटना कन्नौज के इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो कार 100 किलोमीटर की तेज रफ्तार में थी. घटना में 5 डॉक्टरों की मौत हुई है, वो सभी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पीजी कर रहे थे. कार सवार एक इस घटना में एक डॉक्टर जख्मी भी हुआ है. जख्मी हो चुके डॉक्टर का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. प्राप्त सूचना के मुताबिक ये सभी लखनऊ से वापस सैफई आ रहे थे. ये वहां पर एक शादी में शामिल होने गए थे.

 

Oइलाज के दौरान हुई मौत

दुर्घटना के बाद इस सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहां के डॉक्टर सीपी पाल की ओर से सूचित किया गया कि इन सभी 6 लोगों को गाड़ी से भर्ती कराने लाया गया था. इनमें से 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. एक पूरी तरह से जख्मी हो गया है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: