ACCIDENT BREAKING : ड्राइवर सहित 4 की मौत, खाई में गिरी यात्रियों से भरी सरकारी बस

ACCIDENT BREAKING: 4 including driver killed, government bus full of passengers falls into ditch
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हैं। हादसा जुब्बल के चेरी केंची इलाके में हुआ। यहां हिमाचल प्रदेश परिवहन की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे की तस्वीरें देखने के बाद पता चलता है कि खतरा कितना ज्यादा था। बस के एक तरफ के पहिए पूरी तरह गायब हो गए थे। बस सड़क के किनारे लटकी रह गई। अगर यह बस सड़क से नीचे गिरती तो सीधे नदी में पहुंच जाती और किसी भी यात्री के बचने की संभावना न के बराबर रहती। ऐसा होने पर उन सात यात्रियों का बचना भी मुश्किल हो जाता।
Himachal Pradesh: Four people, including the driver, died when an HRTC (Himachal Road Transport Corporation) bus met with a road accident in Chori Kenchi area of Jubbal in Shimla district. Seven people injured in the incident.
(Pic 1: HRTC; pics 2-3: Himachal Pradesh Police) pic.twitter.com/lDFO2Ezs17
— ANI (@ANI) June 21, 2024
पुलिस के अनुसार ये बस हादसा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 90 किमी दूर हुआ है। एक मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर लुढ़क गई और दूसरी सड़क पर पहुंच गई। इस दौरान बस के परखच्चे उड़ गए। बस ड्राइवर और कंडक्टर की भी मौत हो गई है। बस जुब्बल तहसील के कुडडू से गिल्टाड़ी की ओर जा रही थी। सुबह छह बजे यह बस रूट पर चली थी लेकिन चार किमी बाद ही हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बस के ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा एक महिला की भी मौत हो गई।