Trending Nowशहर एवं राज्य

Accident: विवाह समारोह से लौटते वक़्त हादसा, 1 की मौत, 6 लोग गंभीर रुप से घायल

रायगढ़। विवाह समारोह से वापसी के दौरान एन एच 49 रानीसागर हेक्सा प्लाट के सामने सड़क दुर्घटना मे खरसिया नगरपालिका परिवार के बिजली विभाग मे कार्यरत रेशम मेहर का सिविल हास्पिटल मे दम तोड़ दिया।

इनोवा सवार दूल्हा दुल्हन के परिवार से 5-6 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुए है।

घटना सुबह लगभग 4.15 बजे की बताई जा रही है।ग्राम लेवई शादी समारोह से ग्राम जोबी जा रहे थे।

रानीसागर हेक्सा प्लांट के ट्रक में टकराने से कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल तथा 1 की मौत तथा बाकी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।

सन्यासी मेहर के परिवार पर अलसुबह हुए दुर्घटना ने झकझोर दिया, परिजनो को खरसिया विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने परिजनो असमय हुए घटनाक्रम के लिए ढांढस बंधाया। उंन्होने ईश्वर से घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने कि कामना करते हुए,डाक्टर को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिए है।

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: