Trending Nowशहर एवं राज्य

एसीबी ने किया नया खुलासा, जीपी सिंह ने 450 म्युचुअल फंड में लगाए 15 करोड़

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो और ईओडब्लू के चीफ रहे निलंबित एडीजी जीपी सिंह की 25 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति और इन्वेस्टमेंट का बड़ा खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच में 6 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति का पता लगा था, लेकिन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी नए खुलासे होते गए। अबतक जीपी की 25 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति की जानकारी मिल चुकी है

म्युचुअल फंड में ही 450 से ज्यादा निवेश हैं। इसमें 15 करोड़ से ज्यादा इन्वेस्ट किए गए हैं। हालांकि अभी एसीबी की रिमांड में पूछताछ के दौरान निलंबित एडीजी किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे। उनका कहना है कि उन्हें न तो प्रापर्टी याद है और न ही कोई पॉलिसी। दिल्ली गुड़गांव से हिरासत में लिए जाने के बाद जीपी मंगलवार को कोर्ट में पेश किए गए थे। कोर्ट ने जीपी को 2 दिन की रिमांड पर एसीबी को सौंपा है। एसीबी दफ्तर में उनसे आला अफसर दो दिन से पूछताछ कर रहे हैं। निलंबित एडीजी ज्यादातर सवालों के जवाब ही नहीं दे रहे हैं। वे किसी दस्तावेज पर भी हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। बात-बात में वे अपने वकील को बुलाने की मांग करते हैं। उनके घर से जब्त प्राॅपर्टी के दस्तावेजों को वे अपने नहीं मान रहे हैं।

Share This: