
बिलासपुर। बस्तर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गबेल के खिलाफ एसीबी की टीम ने एफआईआर दर्ज किया है। 8 साल की नौकरी में करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति जुटाने का आरोप है. एसीबी के कर्मचारियों ने बारिकी से उनकी संपत्ति की जांच की. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. (Chhattisgarh) इससे पहले नारायण प्रसाद गबेल बिलासपुर में तहसीलदार के पद पर पदस्थ रह चुके हैं. 3 महीने पहले ही तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर बनाए गए थे.