ACB BIG ACTION: गरियाबंद नगर पालिका के इंजीनियर संजय मोटवानी ACB के जाल में फंस गए। उन्हें 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। दरअसल, ठेकेदार अजय गायकवाड़ ने ACB से शिकायत की थी कि इंजीनियर रिश्वत मांग रहा है। इस पर ACB की टीम ने जाल बिछाया और इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड़ लिया। इस घटना के बाद इलाके में हलचल मच गई।

ठेकेदार ने अपनी शिकायत में बताया था कि इंजीनियर संजय मोटवानी ने उसके निर्माण कार्य के बिल पास करने के बदले एक लाख रुपये मांगे थे। तय समय पर इंजीनियर ने आज ठेकेदार को पैसे लेने साईं गार्डन के पास बुलाया। जैसे ही आरोपी इंजीनियर ने अपनी कार के डेस्क बोर्ड में रकम रखी, पहले से मौजूद ACB की टीम ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल, टीम उसे नगर पालिका ले गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन कामों के लिए रिश्वत ली गई थी।
