Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACB ACTION : छत्तीसगढ़ में दो बड़ी एसीबी कार्रवाई, पटवारी के बाद शिक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

CG ACB ACTION : Two big ACB actions in Chhattisgarh, after Patwari, teacher arrested red handed taking bribe

रायपुर। CG ACB ACTION छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को दो अलग-अलग जिलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर शिक्षक और पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

कोरबा : ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर 2 लाख की रिश्वत

CG ACB ACTION कोरबा जिले में माध्यमिक शाला बेलतला के शिक्षक और बेसिक फेडरेशन कोरबा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सांडे को एसीबी ने 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी ने महिला शिक्षिका का दूरस्थ स्कूल में हो रहा ट्रांसफर रोकने के लिए यह रकम मांगी थी। शिकायत के बाद एसीबी ने ट्रैप ऑपरेशन कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत कार्रवाई हो रही है।

जांजगीर : नाम हटाने के लिए 20 हजार की मांग

CG ACB ACTION जांजगीर जिले के टुटुआर पटवारी बालमुकुंद राठौर को जमीन से नाम हटाने के एवज में 20,000 रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया। प्रार्थी ने पहले शिकायत दर्ज कराई और एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। उसके खिलाफ भी धारा 7 पीसी एक्ट के तहत केस दर्ज है।

दोनों मामलों में आगे की जांच एसीबी कर रही है।

 

 

Share This: