Trending Nowशहर एवं राज्य

AAP राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा- प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़कर बनाएंगे सरकार

रायपुर. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक आज शनिवार को पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए संदीप पाठक ने छत्तीसगढ़ में संगठन को लेकर कहा कि हमारे पास पर्याप्त समय है. अभी हमने कार्यकर्ता जोड़ने का एक अभियान चलाया था. उसके बाद संगठन की घोषणा हुई. अगले 15 से 20 दिनों में अगली घोषणा कर दी जाएगी. हमारा संगठन बीजेपी और कांग्रेस से बहुत मजबूत है.

बीते रोज हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर संदीप पाठक ने कहा कि 10 जवान शहीद हो गए, बहुत दुख भी होता है और गुस्सा भी आता है. आए दिन, पिछले 5 सालों में 200 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं और सैकड़ों घायल हो गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेले के सरकार में देखें तो 50 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. बड़े ही दुख की बात है कि राज्य की सरकार अभी भी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है.

उन्होंने कहा कि आपने अभी तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा को लेकर कुछ किया, क्या रोजगार को लेकर कुछ किया आपने, क्या आपने बातचीत की प्रक्रिया शुरु की, या फिर कोई भी ऐसा कदम गंभीरता से आपने उठाया है, जिससे इस समस्या का समाधान हो सके. इनके पर्दे के पीछे और पर्दे के सामने दोनों का चरित्र अलग है. अवैध तरीके से माइनिंग चल रहा है. जान-पहचान के लोगों माइनिंग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद एक मुद्दा गंभीर है, इसे गंभीरता से लेना बहुत जरुरी है.

संदीप पाठक ने राज्य सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि पिछले साढ़े 4 सालों में क्या सरकार ने इस मुद्दे पर कोई गंभीर कदम उठाया है? अभीतक पिछले साढ़े 4 सालों में कितने नक्सलियों ने समर्पण किया? पिछले साढ़े 4 सालों में आपने जवानों को लेकर टेक्नोलॉजी को कितना अपग्रेड किया? उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में देश की सेवा में जो शहीद होता है, उसे 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाती है. यहां जो शहीद हो रहे हैं, उन्हें प्रदेश सरकार 1 करोड़ क्यों नहीं दे सकती, क्या उनकी नियत में खोट है?

विधानसभा चुनाव को लेकर संदीप पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है. सारी विधानसभा में चुनाव लड़ेंगे और पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़कर सरकार बनायेंगे. प्रदेश में अन्य राजनीतिक दलों से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हम अकेले जाएंगे, अपने शक्ति और सामर्थ्य के बल पर जनता तक अपने मुद्दे को पहुंचाएंगे और अकेले चुनाव लड़ेंगे.

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस के रिनोवेशन को लेकर बीजेपी के आरोपों पर संदीप पाठक ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अडानी और मोदीजी के रिश्ते को उजागर किया और उसे जगजाहिर किया. उसके बाद डिग्री वाला मुद्दा आया, तीसरा पुलवामा हमले को लेकर उनके चुने हुए गवर्नर ने बड़े स्पष्ट तरीके से इस मुद्दे पर अपनी बात कही है. जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी अपनी के कारनामों को लेकर बुरी तरीके से घिर गई थी, इसलिए बीजेपी को एक मुद्दा उठाना था, इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री के निवास को लेकर एक मुद्दा उठाया है.

संदीप पाठक ने कहा कि पहले एक छोटा सा घर था. 80 साल पुराना घर था. मुख्यमंत्री निवास को लेकर पीडब्ल्यूडी ने कहा कि इसके रिनोवेशन से काम नहीं चलेगा, क्योंकि 80 साल पुराना हो गया है. जोखिम नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि मुख्यमंत्री का निवास है. इसलिए इसे फिर से पूरा बनाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के निवास से तुलना करना है तो दूसरे मुख्यमंत्रियों के निवास से करना चाहिए. प्रधानमंत्री जी सेंट्रल विस्टा में अपने लिए एक घर बना रहे हैं. 500 करोड़ का बजट है, जोकि बढ़कर 1300 करोड़ पहुंच रहा है.

उन्होंने कहा कि घर हमारे लिए जरुरी नहीं है. हम इस देश में स्वच्छता की राजनीति लेकर आए हैं. हम उससे कोई समझौता नहीं करेंगे. अगर बीजेपी को लगता है कि ये बहुत महंगा है तो एलजी साहब को ले लेना चाहिए और हमें दूसरा दे देना चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि वो घर बहुत शुभ है. वहां रहकर अरविंद केजरीवाल बार-बार मुख्यमंत्री बन रहे हैं. पता नहीं आगे क्या-क्या बन जाएंगे, तो इसलिए बीजेपी के लोग चाहते हैं कि इस घर को छीन लो.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: