Trending Nowअन्य समाचार

Aaj Ka Rashifal 24 Nov: आपके लिए क्‍या कमाल करेगा आज का दिन, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

मेष राशि – आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. लेकिन खर्च की अधिकता आपके मन को परेशान करेगी. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.

वृष राशि – (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज का दिन आप आपने जीवनसाथी के सेहत पर ध्यान दें. आपका व्यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा. वहीं आपका स्वास्थ्य भी प्रभावित रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन नए व्यापार की शुरुआत ना करें.

मिथुन राशि – (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आप अपने शत्रुओं पर भरी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन पैरों में लगी चोट को हल्के में ना लें.

कर्क राशि – (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है. आपका व्यापार प्रभावित रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. क्या न करें-आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.

सिंह राशि – (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आपका रक्तचाप अनियंत्रित हो सकता है. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति में सुधार होगा. आपके व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें- आज के दिन मां के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बरतें.

कन्या राशि – (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आप घोर पराक्रमी बने रहेंगे. आपको नाक कान गले की परेशानी हो सकती है. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. आपके व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई शारीरिक जोखिम ना लें.

तुला राशि – (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आप मुख रोग का शिकार हो सकते हैं. आप किसी भी तरह का निवेश अभी रोक कर रखें. क्योंकि आपको धन हानि हो सकती है. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी मध्यम रहेगी. क्या न करें- आज के दिन किसी से भी कठोर भाषा का प्रयोग ना करें.

वृश्चिक राशि – (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आपका मन परेशान रहेगा. आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. वहीं, प्रेम एवं संतान की स्थिति में सुधार होगा. क्या न करें- आज के दिन फालतू कामों में खर्च की अधिकता ना करें.

धनु राशि – (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. आपको अज्ञात भय सताएगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. आपका व्यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा. क्या न करें-आज के दिन मानसिक दबाव में आकर कोई निर्णय ना लें.

मकर राशि – (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन आपके धन की आवक बढ़ेगी. आप का स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. यात्रा के दौरान आपको कष्ट हो सकता है. क्या न करें- आज के दिन गलत मार्ग से पैसे ना कमाएं.

कुंभ राशि – (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आपकी व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगी. वहीं, प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन पिता के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.

मीन राशि – (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें- आज के दिन कहीं भी पूंजी का निवेश ना करें.

Share This: