Trending Nowअन्य समाचारदेश दुनिया

Aaj Ka Rashifal 03 November 2023: दैनिक राशि से जानिए कैसा रहेगा सभी राशि के लिए आज का दिन?

Rashifal 03 November 2023: दैनिक राशिफल के इस भाग में हम जानेंगे 03 नवंबर 2023, शुक्रवार के भविष्यफल की. राशिफल के अनुसार, आज के दिन कुछ राशियों को व्यापार में सफलता मिलेगी. वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें पारिवारिक क्षेत्र में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. आज कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि 03 नवंबर रात्रि 11 बजकर 07 मिनट तक रहेगी और इसके बाद सप्तमी तिथि शुरू हो जाएगी. आइए, एस्ट्रो गुरु पंडित शिरोमणि सचिन से जानें कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन और क्या है आपके सितारों की चाल? राशिफल मून शाइन यानी कुंडली पर आधारित है.

मेष राशि- मेष राशि के जातकों को आज के दिन आजीविका में सफलता मिलेगी. सलाह दी जाती है कि शेयर मार्केट में निवेश सलाह से करें. आज नौकरी के लिए आवेदन करें. आज का शुभ रंग- लाल

वृषभ राशि- वृशभ राशि के जातक जरूरी कागजात संभाल कर रखें. साथ ही प्रिय मित्र से आज मुलाकात होगी. आज झगड़े से नुकसान हो सकता है, इसलिए वाद-विवाद से दूर रहें. आज का शुभ रंग- हरा

मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातक अपने पिता का आशीर्वाद जरूर लें. साथ ही परिवार का वातावरण खराब ना करें. अचानक धन प्राप्ति के प्रबल योग बन रहे हैं. आज का शुभ रंग- गुलाबी

कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में उदासी रहेगी. साथ ही वाहन खरीदने का योग टल सकता है. राहत की बात यह है कि आज के दिन मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आज का शुभ रंग- सुनहरी

सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के शाम तक कार्य सफल होने का योग हैं. साथ ही धन उधार वापिस मिलेगा और प्रेम में सफल होने की पूरी संभावनाएं हैं. आज का शुभ रंग- मरून

कन्या राशि- कन्या राशि के जातक अपना भेद किसी को ना बताएं, कोई इसका फायदा उठा सकता है. साथ ही आज आप अचानक नुकसान से बचेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आज का शुभ रंग- नीला

तुला राशि- तुला राशि के जातक आज के दिन नया वाहन न खरीदें. साथ ही आर्थिक पक्ष की चिंता खत्म होगी. बिना कारण परिवार में कलह न करें, जितना हो सके इससे दूर रहें. आज का शुभ रंग- आसमानी

वृश्चिक राशि- आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक लंबी यात्रा न करें तो बेहतर है. साथ ही प्रेम प्राप्ति में मुश्किलें आएंगी. अपने गुस्से पर काबू रखें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है. आज का शुभ रंग- लाल

धनु राशि- धनु राशि के जातक आज अपनी बात किसी से साझा ना करें, कोई इसका गलत फायदा उठा सकता है. साथ ही नौकरी में बदलाव का योग है. इस बात का ध्यान रखें कि धन खर्च पहले से बढ़ सकता है. आज का शुभ रंग- नारंगी

मकर राशि- मकर राशि के जातक आज के दिन मित्रों से बात ना छुपाएं. साथ ही जरूरत पर परिवार का साथ दें, इससे रिश्तों में मधुरता आएगी. आजा का शुभ रंग- जामुनी

कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों को व्यापार में सफलता मिलेगी. इसके साथ नौकरी की समस्या खत्म होगी. आज के दिन माता-पिता की सलाह अवश्य लें. आज का शुभ रंग- आसमानी

मीन राशि- आज के दिन मीन राशि के जातक जो व्यापार से जुड़े हुए हैं, फायदा होगा. सलाह दी जाती है कि आज अपना वाहन ना चलाएं. राहत की बात है कि संबंधों की खटास दूर होगी. आज का शुभ रंग- सुनहरी

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: